Saturday, 10 June 2023

हम भूल चुके हैं तुझे।

 


हम भूल चुके हैं तुझे। 


न तेरी वह आवाज़ याद है जो कानों में रस घोलती थी। न इस बदन पर तेरे प्यार के दस्तख़त याद है। जिनमें हम डूब जाया करते थे, तेरी वे आँखें याद नहीं। कभी लिखे थे तूने जो खत, न वह खत याद है, न उनमें लिखी हुई बातें याद है। 


न तेरा एहसास, न तेरी मोहब्बत, न तेरा वजूद, न तेरी मुस्कान, न तेरा गुस्सा, न तेरी रंजिश… हमें अब कुछ भी याद नहीं। 


याद है तो बस तुझसे यह दूरी। बाकी… हम भूल चुके हैं तुझे। 


~ शीतल सोनी


No comments:

Post a Comment