Saturday, 10 June 2023

काफी है

किसी ने पुछा जीयोगे कैसे?

हमने कहा उनकी यादें ही काफी हैं. 


किसी ने पूछा सांसे कैसे चलती हैं?

हमने कहा दिल में उनका होना काफी है.


किसी ने पुछा रातों को नींद कैसे आती है?

हमने कहा उनका ख्वाब में आना ही काफी है.


फिर पूछते हैं की चैन से मरोगे कैसे?

हमने कहा...

उनके जीने की खबर ही काफी है.




- शीतल सोनी

No comments:

Post a Comment