पुराने गाने चल रहे थे। मुझे लगा वह सो गया। मैं धीरे से अपना हाथ उसकी गर्दन के नीचे से सरकने लगी तो उसने एकदम से मेरा हाथ पकड़ा और कहा "कहीं नहीं जाना।"
मैंने दूसरे हाथ से अपना मोबाईल दिखाते हुए कहा "रात के ११ बज रहे हैं। फिर मुझे घर जाने को ऑटो नहीं मिलेगी।"
"यह मुंबई है। आधी रात को भी ऑटो मिल जाएगी। कुछ देर ओर रुक जाओ।"
मैंने मुँह बनाते हुए कहा "जाने दो वरना तुमसे बात नहीं करूंगी।"
वह ज़ोर से हँसने लगा और बोला "यह तो बोलो ही मत। तुमसे दो मिनिट चुप नहीं बैठा जाता। दुनियाभर की ऊलजलूल बातें करोगी, बकवास करोगी, वाहियात जोक्स कहोगी। ना, तुम मुझसे कभी बात किए बिना रह ही नहीं सकती।"
इस बात को ७ महीने हुए हैं। उससे बात न किए ४ महीने हो गए हैं।
~ शीतल सोनी
No comments:
Post a Comment