Saturday, 10 June 2023

ज़रूर तूने ही ऐसा कुछ किया होगा ...

एक बच्चा था। शरीर से कमज़ोर था पर दिमाग से तेज़ था। अपनी पाठशाला और पड़ोस के बच्चों के साथ खेलता रहता। 

 

एक दिन क्रिकेट खेलते खेलते उसको किसी का धक्का लगा और वह गिर पड़ा। रोता हुआ अपनी माँ के पास गया। माँ से बेटे के आंसू न देखे गए। वह उन बच्चों के पास गई और जिस बच्चे ने धक्का मारा था, उसे चांटा मार आई। सब बच्चे डर गए। और अब इस बच्चे के दिमाग में यह बात बैठ गई कि जब कभी वह खुद लड़ नहीं पाएगा, अपनी माँ के पास जा कर रो देगा और उसका काम हो जाएगा। और यह कुछ महीनों तक चलता रहा। मगर फिर एक दिन… 


वह बच्चा दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था और सब उसके साथ संभल कर खेल रहे थे। वह आउट हो गया। मगर वह ज़िद्द करने लगा कि वह आउट नहीं हुआ। पर कोई नहीं माना। वह रोता हुआ घर गया और बोला "देखो न माँ, मुझे कितनी बार मारते हैं, गालियां देते हैं"। 


माँ महँगाई की वजह से, बच्चे की नादानी की वजह से, तनाव के माहौल से बहुत परेशान थी। वह मुड़ कर बोली "ज़रूर तूने ही ऐसा कुछ किया होगा कि तुझे गालियाँ और मार पड़ी।"



~ शीतल सोनी


No comments:

Post a Comment