"मेरी आँखें कैसी हैं?"
-"बहुत अच्छी हैं."
"मेरी आवाज़ कैसी है?"
-"बहुत अच्छी है."
"मेरा अंदाज़ कैसा है?"
-"बहुत अच्छा है."
"मेरा दिल कैसा है?"
-"बहुत अच्छा है."
"मैं तुम्हें कैसा लगता हूँ?"
-"बहुत अच्छे लगते हो."
"तो फिर तुम मेरे साथ क्यों नहीं?"
-"तुम तो बहुत अच्छे हो,
क्या करूँ मगर
मेरी किस्मत बहुत बुरी है."
शीतल सोनी
No comments:
Post a Comment