Saturday, 27 October 2018

झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते



बहुत मुस्कुराते हैं वो, जब भी उदास है होते ... 
झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते. 


दिल में तमन्ना किसी ओर की रखते हैं, 
किसी ओर को हैं गले लगाते ... 
झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते. 

जेब भरी होती है सिक्कों से 
मदद की गुहार को मगर खाली हाथ हैं दिखाते ...
झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते. 

हाथ मिलाते हैं हमसे वो बड़ी मोहब्बत से
आस्तीन में अपनी मगर खंजर छुपाए ... 
झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते.

करते हैं इबादत उस खुदा की
उसी के बंदों को फिर है मार गिराते ...
झूठ सिर्फ अल्फ़ाज़ से नहीं बोले जाते.

Monday, 1 October 2018

वो शख़्स


वो तुम्हें मिलेगा तो कहीं ... जैसे मुझे मिला था किसी मेहरबान पल में. एक शहज़ादे सा जिसकी अमीरी उसकी बातों में थी ... और बातें भी क्या बेशकीमती थी. वो अपनी अदाओं की इस बादशाही को लुटाता रहता और मैं सब समेट लेती. 
उसे मिलो तो कहना मैं हर शख़्स में हूँ उसे ढूंढती ... उसका नूर, उसकी दिलकशी, उसका अंदाज़, उसकी जादूगरी ... मैं हर शख़्स में हूँ खोजती. और मायूस हो जाती हूँ, बेज़ार हो जाती हूँ कि खुदाया मेरे यार सा इस जहान में ओर कोई नहीं. अब तो आलम यह है कि लोगों से मिलना ही छोड़ दिया है. 
वो तुम्हें मिलेगा तो कहीं ... और जब मिले तो उसे कहना कि मैंने अंधेरे की आदत है डाल दी कि रोशन चिराग अब उसके जैसा मेरे लिए कोई ओर नहीं. 

Saturday, 21 April 2018

कुल्फी



कुल्फ़ीवाले के यहाँ खड़े हैं. खुद के लिए एक कुल्फी ली होती है और कोई बच्चा पास आ कर आप से कहता है "मुझे भी कुल्फी खानी है. खिलाइये ना!"
आप आसपास देखते हैं. कोई और नज़र नहीं आता उस बच्चे के साथ. एक कुल्फी की ही तो बात है. आप उसके लिए एक कुल्फी खरीद कर देते हैं और तब एक ओर बच्चा आ जाता है. "मुझे भी कुल्फी खानी है. खिलाइये ना!"
और यह सिलसिला शुरू हो जाता है. कतार में. आप या तो उन बच्चों को अनदेखा कर के अपनी कुल्फी का मज़ा ले सकते हैं या फिर इससे नेकी का काम समझ कर बारी बारी बच्चों को कुल्फी खिलाते रहते हैं.
कभी कभी सोचती हूँ कि कितने खुशकिस्मत होंगे वो जिन्हे यूँ कोई कुल्फी खिलानेवाला हो. और कभी यह सोचती हूँ कि कितने काबिल होंगे वो जो औरों को कुल्फी खिलाते हैं.
खैर, अगर आप इन बच्चों को कुल्फी खिलाते हैं तो इतनी सलाह दूंगी कि अपनी कुल्फी की तरफ भी ध्यान देते रहिएगा. वरना आपको ज़िन्दगी भर का रंज रह जायेगा कि काश आपने भी कुल्फी का लुत्फ़ लिया होता.

ज़िम्मेदारियों जैसे बच्चे, ख्वाहिशें जैसे कुल्फी.

सोचती हूँ कैसे कहूं


सोचती हूँ कैसे कहूं उससे
इन मुलाकातों का, इन बातों का
क्या असर हो रहा मुझ पर.

बोल दूँ कि अब दोस्त नहीं
दोस्त से ज़्यादा करीब लगते हो.
बोल दूँ कि अरमान जागते हैं
शायद उससे यह अजीब लगते हो.

बोल दूँ कि सिर्फ बातें करने को नहीं
छूने को भी दिल करता है.
आँखों से तराशती रहती हूँ
इस दीवानगी में हाथों को शामिल करना है.

मगर कहीं दिल खोल के रख दिया 
और उसने ऐसा सोचा ही न हो तो?
जो दोस्ती, जो रिश्ता फिलहाल खुशनुमा है
वो कहीं बेज़ार हो गया तो?

नहीं कहूँगी तो ज़िन्दगी भर अफ़सोस रह जायेगा
कह दिया और कहीं वो मुझसे दूर चला जाये?
इस कश्मकश में ज़िन्दगी के कीमती पल
कहीं मायूस हो कर न बीत जाये.

आखिर सोचा बता ही दूँ
मुनासिब वक़्त का इंतज़ार न करूँ ...
वक़्त को मुनासिब कर ही दूँ.

और फिर से उससे मुलाकात हुई.
वो मुस्कुराया और मैं शरमाई.
और फिर उसने मुझे यह बात बताई
"सोचता हूँ कैसे कहूं उससे
इन मुलाकातों का, इन बातों का
क्या असर हो रहा मुझ पर."